अंतिम चरण में पंचायती चुनाव, जमीनी विकास के लिए मतदान कर रहे मतदाता

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 02:05 PM (IST)

कश्मीर : रियासते जम्मू कश्मीर में पंचायती चुनाव अंतिम चरण पहुंच गये हैं। मंगलवार को आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है। यह मतदान सिर्फ कश्मीर के 452 पोलिंग स्टेशनों पर ही हो रहा है। भारी सुरक्षा बंदोवस्त के बीच वोटिंग जारी है।


घाटी के 346 पोलिंग स्टेशनों को अति संवेदनशील घोषित करार दिया गया है। मतदाता 430 उम्मीदवारों के लिए मतदान कर रहे हैं जिनमें 55 सरपंच और 138 पंच पद के उम्मीदवार शामिल हैं। 68 सरपंच और 433 पंच निविर्रोध चुने जा चुके हैं। आठवें चरण में 79.9 प्रतिशम मतदान हुआ था। जम्मू कश्मीर में नौ चरणों में पंचायती चुनाव करवाए गए हैं। आखिरी बार चुनाव 2011 में करवाए गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News