Indian FTR 1200 बाइक की बुकिंग भारत हुई शुरू, जानें इसमें क्या है खास

12/11/2018 1:50:05 PM

ऑटो डेस्क- इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका नाम से दो नई बाइक्स लांच की है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी FTR 1200 S की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं 1200 S और 1200 S रेस रेप्लिका की अप्रैल 2019 से डिलीवरी शुरू कर देगी। इंडियन FTR 1200 S की कीमत 14.99 लाख रुपए और FTR 1200 S रेस रेप्लिका की कीमत 15.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है, वहीं इन्हें 2 लाख रुपए के एडवांस पर बुक किया जा सकता है।

PunjabKesariइंजन

इंडियन FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका में 1,203 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और साथ ही स्लीपर क्लच भी मिलता है।

PunjabKesariफीचर्स

फीचर्स की बता करें तो FTR 1200 S में बॉश स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ 6-एक्सिस इनर्शियल सेंसर, सेलेक्टेबल राइडिंग मोड्स और 4.3 इंच का कलर टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका के आगे 120/70 R19 और पीछे 150/80 R18 के टायर लगाए गए हैं। सस्पेंशन के लिए इन बाइक के फ्रंट में 43 मिलीमीटर का इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में फुली-एडजेस्टेबल पिगिबैक IFP सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static