UP अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन सीवी पालीवाल ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 01:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष चंद्रभूषण पालीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। बता दें कि सीबी पालीवाल की छवि एक ईमानदार और तेजतर्रार आईएएस अफसर के रूप में जानी जाती है।

सूत्रों के मुताबिक पालीवाल पिछले कुछ दिनों से आयोग के कामकाज और भर्तियों की प्रक्रिया में हो रही लेटलतीफी को लेकर नाराज चल रहे थे। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद जनवरी 2018 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस अफसर सीबी पालीवाल को बनाया गया था। सीबी पालीवाल ने कार्यभार भी संभाला और भर्तियों में पूर्व में हुई गड़बड़ियों को लेकर जांच भी कराई थी। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर दावे भी किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static