भूख से बेहाल यमन के 2 करोड़ लोग, अढ़ाई लाख नागरिक तबाह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 01:45 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यमन में भुखमरी के चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टके अनुसार युद्ध प्रभावित देश यमन में दो करोड़ लोग भूख से बेहाल हैं का और कम से कम अढ़ाई लाख लोग तबाही का सामना कर रहे हैं।
PunjabKesari
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता के प्रमुख मार्क लोकॉक ने बताया कि देश में तेजी से हालात खराब हो रहे हैं और यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पहली बार यमन के ढ़ाई लाख लोगों को वैश्विक स्केल पर फेज -5 में रखा गया है। यह स्केल खाद्य असुरक्षा तथा कुपोषण की भयावहता को दर्शाता है।
PunjabKesari
इस स्केल में फेज -5 भुखमरी, मौत और गरीबी को दर्शाता है। लोकॉक और संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के अवर महासचिव ने कहा है कि ये लोग चार प्रांतो ताएज , सादा , हज्जा और हेदोदिया में रह रहे हैं जहां संघर्ष तेजी से बढ़ रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News