शिवसेना हिन्द ने किया फिल्म केदारनाथ का विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 01:39 PM (IST)

लुधियाना (गुप्ता): उत्तराखंड में 2013 के दौरान आई प्राकृतिक आपदा पर बनी फिल्म केदारनाथ में लव जेहाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ अश्लील दृश्य भी दिखाए गए हैं। यह हिंदू धर्म की संस्कृति को बदनाम करने की सोची-समझी साजिश है। यह बात शिवसेना हिन्द के अमित अरोड़ा व संदीप वर्मा ने कही। 

अरोड़ा ने कहा कि इस फिल्म में एक हिंदू लड़की की प्रेम कहानी एक मुस्लिम लड़के के साथ दिखाई गई है, जो लव जिहाद को बढ़ावा देती है। उन्होंने फिल्म को हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बताते हुए कहा कि आपदा के नाम पर बनी इस फिल्म में अश्लीलता की सारी हदें पार की गई हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म की पटकथा के अनुसार एक हिन्दू लड़की के परिवार वाले जब मुस्लिम लड़के से विवाह करने से मना कर देते हैं तो हीरो-हीरोइन केदारनाथ बाबा से प्रार्थना करते हैं कि प्रलय आ जाए।

ऐसी कहानी पर फिल्म बनाकर अमर्यादित कार्य गया किया है। इस दौरान संदीप वर्मा ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए फिल्म के प्रसारण पर उत्तराखंड की भांति पंजाब में भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News