शिक्षा मंत्री ने स्कूली बच्चों की बढ़ाई ईनामी राशि

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 12:09 PM (IST)

मोहाली(नियामियां) : पंजाब के शिक्षामंत्री ओ.पी. सोनी ने अगले वर्ष से शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल मुकाबलों में जीतने वाली स्कूली टीमों की ईनामी राशि बढ़ाकर एक लाख करने और हरेक विजेता को 11-11 हजार रुपए देने का ऐलान किया। 

वह यहां पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर बोर्ड ऑडीटोरियम में करवाए गए। तीन दिवसीय शैक्षिक मुकाबलों के विजेताओं को ईनाम बांटने के मौके पर संबोधित कर रहे थे। इन मुकाबलों के आखिरी दिन मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे ओ.पी. सोनी ने विजेताओं को ईनाम बांटे। 

इस मौके संबोधन करते हुए उन्होंने खास तौर पर ईनाम जीतने वाले बच्चों व अध्यापकों की मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने विजेताओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वह आगे से और मेहनत करके अपने जिले और राज्य का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल मुकाबलों के लिए भी तैयार करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News