RBI गर्वनर के इस्तीफे पर अखिलेश ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 12:00 PM (IST)

लखनऊः आगामी लोकसभा चुनावों से पहले काफी उठक-पटक चल रही है। एक ओर सीटों के बंटवारे को लेकर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है तो वहीं दूसरी तरफ आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने भी कल शाम इस्तीफा दे दिया। जिस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा के ख़िलाफ जनाक्रोश को देखकर उनके गठबंधन के साथी एक-एक करके अलग हो रहे हैं, उनके सांसद, मंत्री चुनाव न लड़ने की घोषणा कर रहे हैं, उनके सलाहकार व सर्वोच्च बैंक के पदाधिकारी अवांछित हस्तक्षेप के कारण पद त्याग रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार ख़ुद अराजकता फैला रही है।

इससे पहले प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि पीएमईएसी की पार्ट-टाइम सदस्यता से मैंने 1 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया। नीति आयोग के सदस्य विवेक देवरॉय ईएसी-पीएम के प्रमुख हैं। वहीं अर्थशास्त्री रथिन रॉय, आशिमा गोयल और शमिका रवि इसके अन्य पार्ट-टाइम सदस्य हैं।            


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static