सभी वाहनों पर रिफ्लैक्टर टेप जरूरी : एस.डी.एम.

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:55 AM (IST)

नारायणगढ़(पंकेस): रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित बैठक में एस.डी.एम. अदिति ने कहा कि सभी वाहनों पर रिफ्लैक्टर टेप लगी हो और खासकर ट्रैक्टर-ट्रालियों पर ताकि धुंध के समय कोई दुर्घटना न हो।उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में आने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों पर आढ़ती एसोसिएशन के सहयोग से मार्कीट कमेटी सचिव तथा शूगर मिल में आने वाली ट्रैक्ट्रर ट्रालियों पर शूगर मिल प्रबंधन थ्री डी की बढिय़ा क्वालटी की रिफ्लैक्टर टेप लगवाना सुनिश्चित करेंगे। एस.डी.एम. ने पीडबल्यूडी एस.डी.ओ. को निर्देश दिये कि जिन हाईवे एवं रोड पर सफेद पट्टी नहीं है या धुंधली हो चुकी है और वह दिखाई नहीं दे रही है, ऐसी सड़कों पर सफेद पट्टी लगवाना सनिश्चित करें।

बैठक में डी.एस.पी. अमित भाटिया, तहसीलदार रमेश अरोड़ा, खंड शिक्षा अधिकारी शहजादपुर सतपाल कौशिक, खंड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ सुमन चौधरी, पी.डब्ल्यू.डी. एस.डी.ओ. यज्ञदत आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static