नहर बंदी मामला: किसान यूनियन ने लगाया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:55 AM (IST)

मानसा (मनजीत कौर): भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के नेतृत्व में किसानी मसलों को लेकर भीखी ब्लाक की तरफ से डी.सी. मानसा के दफ्तर आगे धरना दिया गया।

धरनाकारियों को संबोधित करते किसान नेता महिंद्र सिंह भैणीबाघा, ब्लाक प्रधान बलविन्दर शर्मा, राज अकलिया, केवल माखा, दर्शन गुरने कलां ने बताया कि पिछले तीन महीनों से तकरीबन दर्जनों गांव नहरी पानी को तरस रहे हैं परन्तु सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। जिस कारण किसानों को महंगे भाव का डीजल जला कर अपनी फसल पालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि नहरों में तुरंत पानी छोड़ा जाए, खेती मोटरों के लिए बिजली रात समय दी जा रही है। उसे पहले की तरह शिफ्टों के द्वारा दिन में दिया जाए ताकि किसान गेहूं को पानी लगा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News