यात्री अब चलती ट्रेन में रजिस्टर करवा सकेंगे शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:51 AM (IST)

 

हिसार(नांदवाल): रेलवे सुरक्षा बल के पास पहले रेलवे सम्पत्ति से जुड़े विषय ही क्षेत्राधिकार में आते थे लेकिन अब यात्री सुरक्षा का कार्य भी रेलवे सुरक्षा बल के पास है, इसके लिए राजकीय रेलवे पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को बेहतर तरीके से निष्पादित किया जा रहा है।यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि रेल यात्रा के दौरान सामान चोरी होने की शिकायतें अधिक आती हैं, इसको ध्यान में रखकर मोबाइल एप विकसित की जा रही है, जिसके माध्यम से चलती ट्रेन में भी यात्री अपनी शिकायत रजिस्टर करवा सकता है, जिस पर समयानुसार कार्रवाई करना संभव होगा।

उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों की पहचान के पश्चात् भारतीय रेलवे परिधि में 3000 कि.मी. लाइनों के पास प्रोजैक्ट के तहत दीवारें बनाई जाएंगी। स्टेशनों व ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत लगाए जा रहे हंै तथा आने वाले समय में सभी स्टेशनों तथा ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग इनके माध्यम से की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static