मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे ने ली मासूम जान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:46 AM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): रामां रिफाइनरी रोड पर गांव पक्का कलां निकट कार व ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में एक 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई जबकि 3 महिलाओं सहित 5 व्यक्ति जख्मी हो गए। पारिवारिक सदस्य सायं समय विवाह समागम में शामिल होने जा रहे थे। 
PunjabKesari
जानकारी अनुसार लखविंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह, लखविंद्र सिंह की पत्नी अमनदीप कौर, बेटा सहिजदीप सिंह (11 महीने), संदीप कौर पत्नी दर्शन सिंह, परमिंद्र शर्मा पुत्र मेघराज शर्मा, दर्शना देवी पत्नी मेघराज शर्मा निवासी पक्का कलां कार पर गांव अशीर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब वे गांव से रिफाइनरी रोड पर चढ़े तो उनकी कार किसी वाहन की लाइटें पडऩे कारण आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई।
PunjabKesari
हादसे दौरान सहिजदीप सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज हेतु बठिंडा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।  इस संबंधी सहायक थानेदार परमजीत सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह हादसा कार व ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक नरंग गांव का था। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है परन्तु अभी तक पारिवारिक सदस्यों द्वारा ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News