गैस एजैंसी में चोरी, 1.19 लाख कैश ले उड़े

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:31 AM (IST)

बटाला(बेरी, अश्विनी): शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र पहाड़ी चौक में स्थित इन्द्र गैस एजैंसी पर चोरों ने विगत मध्यरात्रि को कैश चोरी कर लिया व फरार हो गए। इस संबंध में इन्द्र गैस एजैंसी में काम करती महिला कर्मचारी विजय कुमारी निवासी खंडा खोला बटाला ने पुलिस को बताया कि आज सुबह गैस एजैंसी का कार्यालय खोलने हेतु पहुंचे तो देखा कि दफ्तर का शटर तोड़ा हुआ था तथा बाहर लगा सी.सी.टी.वी. कैमरा भी गायब था। 

कार्यालय के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और अंदर रखे 1.42 लाख रुपए में से 1.19 लाख रुपए चोर चुरा ले गए थे, जबकि 13000 रुपए वहीं पर छोड़ गए। इसके अलावा चोर यू.पी.एस., पैन ड्राइव, स्पाइस मशीन पी.एन.बी. बैंक की साथ ले गए हैं।सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. सिटी विश्वामित्र शर्मा व ए.एस.आई. सरवन सिंह मौके पर पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोरी करने वाले चोर सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए हैं तथा चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि चोरी करने वाले कुल 5 नौजवान थे जिनमें से 2 बाहर खड़े रहे, जबकि 3 नौजवानों ने गैस एजैंसी कार्यालय के भीतर जाकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News