मांगों को लेकर दि रैवेन्यू पटवार यूनियन ने दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:29 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): दि रैवेन्यू पटवार यूनियन जिला फरीदकोट की तरफ से अपनी मांगों को लेकर बिक्कर सिंह जिला प्रधान फरीदकोट की अध्यक्षता में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने रोष धरना दिया गया। धरने दौरान वक्ताओं ने मांग की कि डी.आर.ए.टी./डी.आर.ए.एम. सीनियर कानूनगो में लगाने की खाली पोस्टें पटवारियों को पदोन्नत कर भरना, पुलिस विभाग की तरफ से बिना विभागीय जांच से पटवारियों पर पर्चे दर्ज करना, 4-9-14 वर्षीय तरक्कियां, पटवारखानों और वर्क स्टेशन से शौचालय, सफाई, बिजली का प्रबंध करना आदि मांगों के संबंध में पिछले 15 दिनों से चल रहे जिला स्तरीय संघर्ष संबंधी विचार-विमर्श हुआ।

चल रहे संघर्ष की जिला फरीदकोट के पटवारियों की तरफ से जोरदार हिमायत की गई। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा की तरफ से पटवारियों के स्थानीय स्तर की मांगों की पूॢत न करने की निंदा की गई। दि रैवेन्यू पटवार यूनियन (पंजाब) जिला फरीदकोट, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा से मांग की गई कि पटवारियों की मांगों की पूर्ती कर संघर्ष के रास्ते अपना रहे पटवारियों का रोष दूर किया जाए। यदि मागों की पूर्ती नहीं होती तो फरीदकोट कमिश्नरी (फरीदकोट, बठिंडा, मानसा) का रोष धरना 11 दिसम्बर को बठिंडा में दिया जाएगा। संघर्ष की आगे वाली रूपरेखा 12 दिसम्बर 2018 को पंजाब बॉडी के आदेश मुताबिक होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News