सड़क के बीचों बीच बने गड्ढे से राहगीर परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:18 AM (IST)

ऐलनाबाद(विक्टर): शहर की नोहर रोड पर श्रीराम धर्मकांटा के सामने मुख्य सड़क के बीचोंबीच में गंदे पानी से भरा बड़ा गहरा गड्ढा राहगीरों के लिए परेशानी का घर बनता जा रहा है। मोहल्ला निवासी सुरजीत, रामेश्वर गुर्जर राम, प्रताप सैनी, पृथ्वी व रामनिवास भाभु का कहना है कि यहां पर वाटर सप्लाई लाइन लीकेज है। जो 4 सालों से चली आ रही है संबंधित विभाग द्वारा कई बार इसको ठीक भी किया गया लेकिन फिर वही स्थिति हो जाती है। जिससे सड़क पर गंदा पानी जमा हो जाता है और मक्खी-मच्छर फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि पाइप लीकेज को सही करवाने के लिए उन्होंने इसके बारे में पब्लिक हैल्थ एस.डी.ओ. सुरजीत पूनिया को भी सूचित किया लेकिन अभी तक कोई हल नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्य पाइपलाइन में गंदा पानी भी जा रहा है, जिसे लोग पीते हैं। एक तरफ तो सरकार शुद्ध पानी देने की हुंकार भर रही है, वहीं दूसरी तरफ मुख्य पाइपलाइन में वापस गंदा पानी जा रहा है और वही घरों में सप्लाई किया जा रहा है। जिसको लोग शुद्ध पीने का पानी समझकर पी रहे करते हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लीकेज पाइपलाइन को संबंधित विभाग जल्द से जल्द ठीक करवाए ताकि राहगीरों को परेशानी भी न हो और लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी भी मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static