ब्रेक्जिट को लेकर बैकफुट पर ब्रिटेन सरकार, टाला मतदान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:17 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में ब्रेक्जिट पर हार की आशंका के चलते थरेसा मे सरकार ने संसद में मंगलवार को होने वाला मतदान टाल दिया है। प्रधानमंत्री ने इस प्रस्ताव को लेकर सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी में असंतोष पैदा हो जाने और सरकार को समर्थन दे रही डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) की स्पष्ट चेतावनी के बाद ऐसा कदम उठाया। यूरोपीय यूनियन (ईयू) से अलग होने की प्रक्रिया में सरकार के इस फैसले से उसकी विश्वसनीयता को जबर्दस्त झटका लगा है।
PunjabKesari
संसद में सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा चल निकली है और ब्रिटिश मुद्रा पाउंड में गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच ब्रसेल्स में यूरोपीय यूनियन ने साफ कर दिया है कि ब्रेक्जिट पर ब्रिटेन के साथ अब दोबारा वार्ता नहीं होगी। 29 मार्च, 2019 संबंध विच्छेद की तय तारीख है। सरकार के ब्रेक्जिट मसौदे को लेकर सांसदों के तीखे रुख के चलते थरेसा ने अचानक मंगलवार के मतदान से पीछे हटने का फैसला किया। पता चला है कि सत्ता पक्ष के कुछ सांसदों ने इस मुद्दे पर विपक्ष से हाथ मिला लिया था।
PunjabKesari
रविवार को थरेसा ने अपनी पार्टी के असंतुष्ट सांसदों को चेतावनी दी थी कि प्रस्ताव पर उनके विरोध से सरकार गिर सकती है और विपक्षी लेबर पार्टी को सत्ता में आने का मौका मिल सकता है। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि थरेसा का ब्रेक्जिट के लिए तैयार मसौदा ऐसी बर्बादी पैदा करने वाला था कि सरकार को हार के डर से मतदान से पीछे हटना पड़ा।
PunjabKesari
इस बीच यूरोपीय यूनियन की अदालत ने व्यवस्था दी है कि ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन छोड़ने के फैसले से पीछे हट सकता है। इसमें कुछ भी गैरकानूनी नहीं होगा। थरेसा सरकार ने अदालत के फैसले को औचित्यहीन बताया है। मे ने कहा है कि ब्रेक्जिट प्रक्रिया को रोकने का उसका कोई इरादा नहीं है। आलोचकों का मानना है कि सरकार ब्रेक्जिट प्रक्रिया को लंबा कर सकती है। वह यूरोपीय यूनियन से बाहर आने के लिए बातचीत के वास्ते और समय ले सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News