तेंदुए के पंजे के निशान देख लोगों में फैली दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:11 AM (IST)

करनाल(काम्बोज): करनाल में जेल के आसपास जेल के ही कुछ कर्मचारियों ने तेंदुआ देखा है जिससे करनाल में दहशत हो गई है। आज दिनभर वाइल्ड लाइफ की टीम खेतों में घूमती रही लेकिन खेत गीले होने के कारण तेंदुए के पंजे का पता नहीं लग पाया। अब वाइल्ड लाइफ टीम के इंस्पैक्टर रामपाल ने बताया कि टीम ने गीले पंजों को ढक दिया है। मंगलवार को थोड़ा सूखापन आ जाने के बाद ही पता लग पाएगा कि यहां तेंदुआ आया था या कोई और जानवर।

जानकारी के मुताबिक रविवार को जेल में काम करने वाले 1-2 कर्मचारियों ने जेल के बाहर खेतों में किसी जानवर को घूमते हुए देखा था। यह जानवर कर्मचारियों को तेंदुआ जैसा ही दिखा।उन्होंने शोर मचा दिया । कर्मचारियों ने इसकी सूचना जेल के एस.पी. को दी। एस.पी. ने इसकी सूचना तुरंत वाइल्ड लाइफ अधिकारी को दी। आज दिन भर वाइल्ड लाइफ की टीम खेतों में तेंदुए को ढूंढती रही। अधिकारी रामपाल ने बताया कि मंगलवार स्पष्ट हो जाएगा कि यह तेंदुआ है या कोई और जानवर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static