हरियाणा विधानसभा का सत्र दिसंबर व नए साल की शुरुआत में बुलाए जाने के संकेत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा का विधान सभा का सत्र जल्द ही शुरू हो सकता है, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शीतकाली विधान सभा सत्र संकेत दिए हैं। इस बारे में सीएम मनोहर ने कहा कि हर 6 महीने में एक सत्र होता है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि विधान सभा का सत्र दिसंबर अंत में तीन दिनों का हो सकता है।  बता दें कि अब से पहले मानसून सत्र सितंबर के दूसरे सप्ताह में तीन दिनों के लिए बुलाया गया था। जो काफी हंगामेदार और करणदलाल नेता विपक्ष के बीच में हुए विवाद के कारण भी काफी दिनों तक चर्चाओंं में रहा था। विधानसभा में हंगामा हाथापायी की नौबत, गालीगलौज, जूते मारने के लिए उठा लेने जैसे घटनाएं भी हुई थीं। इस तरह से लगभग चार माह पहले सत्र हुआ था। 

सूत्रों का कहना है कि देश के अंदर लोकसभा चुनावों का वक्त करीब आ गया है, जिसे फरवरी में संभावित माना जा रहा है, इन चुनावों का एेलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। जिसके बाद में कामकाज की गति मंद पड़ जाएगी साथ ही किसी भी तरह से बडे़ प्रोजेक्ट की घोषणाएं नहीं हो सकेंगी। एेसे में सूबे की मनोहरलाल सरकार प्रदेश के अंदर चल रहे अहम प्रोजेक्ट्स और घोषणाओं को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती। खुद मुख्यमंत्री मनोहरलाल चाहते हैं कि उनकी घोषणाएं केवल सियासी घोषणा बनकर नहीं रहें बल्कि उन पर ठीक तरह से कामकाज हो। इस दौरान किसी भी तरह से वित्तीय अड़चन नहीं आए, इसके लिए अंतरिम बजट लाने के अलावा जो भी कदम उठाने पड़े, उन्हें समय रहते हुए उठाया जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static