मेवात गैंगरेप मामला: 2 महिला एस.आई. के खिलाफ जांच खुली, एस.आई.टी. गठित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 10:20 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): मेवात में एक नाबालिग के साथ कथित रूप से हुई गैंगरेप की घटना में 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच खोली गई है, वहीं जांच को जल्द पूरा करने के लिए एक स्पैशल इनवैस्टिगेशन टीम भी गठित की गई है। हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार व वरिष्ठ पुलिस अफसरों को पार्टी बनाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी। मेवात महिला थाने में मई-2017 में गैंगरेप और धमकाने व पोक्सो एक्ट की धाराओं में यह केस दर्ज हुआ था। केस की सुनवाई के दौरान पुलिस ने जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट पेश की। दस्तावेजों को रिकार्ड पर लेने के बाद हाईकोर्ट ने पाया कि रिपोर्ट में साफ है कि 2 सब-इंस्पैक्टर्स वीनिता देवी और मुनिया देवी के खिलाफ जांच प्रक्रिया शुरू की गई है। वहीं, एस.आई.टी. भी मामले की जांच के लिए गठित की गई है। पुलिस द्वारा पेश रिपोर्ट का अध्ययन करने लिए याची के वकील ने समय की मांग की, जिस पर हाईकोर्ट ने मार्च के अंतिम सप्ताह के लिए केस की सुनवाई तय की है। 

पीड़िता के वकील ने याचिका में मांग की है कि हरियाणा सरकार व पुलिस को आदेश दिए जाएं कि केस की जांच क्राइम ब्रांच या बाहरी जिले के किसी अन्य ईमानदार अफसर से करवाएं, ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी और वैज्ञानिक जांच हो सके। याचिका में मांग की गई थी कि अपनी सरकारी शक्तियों का दुरुपयोग करने पर डी.एस.पी. फिरोजपुर झिरका और एस.आई. को सस्पैंड किया जाए। इसके पीछे कहा गया कि पुलिस ने मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट को तैयार करने और पेश करने के लिए कोर्ट में गलत जानकारी दी थी। पीड़िता के पिता के मुताबिक वह घटना का शिकार तब बनी जब जनवरी में खेत से चारा लेने गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static