कश्मीर को सहयोग जारी रखेगा पाक : इमरान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 10:21 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि उनका देश जम्मू-कश्मीर के लोगों को कूटनीतिक, राजनीतिक एवं नैतिक सहयोग देना जारी रखेगा। मानवाधिकार दिवस पर अपने संदेश में खान ने यह टिप्पणी की। यह दिवस हर साल 10 दिसम्बर को मनाया जाता है।

70 साल पहले आज ही के दिन मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को मानवाधिकार दिवस के रूप में स्वीकार किया गया था। इमरान ने कहा कि यह साल पाकिस्तान के लिए इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि  पाकिस्तान चौथी बार परिषद का सदस्य बना है, इससे पता चलता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को उस पर भरोसा है।

खान ने कहा कि यह साल पाकिस्तान के लिए इस लिहाज से भी महत्त्वपूर्ण है कि वह अब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का सदस्य है। खान ने कहा, “पाकिस्तान का चौथी बार परिषद का सदस्य बनना अंतरराष्ट्रीय समुदाय का पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नीतिगत संरचना के तहत आम सहमति निर्माता के तौर पर मानने के भरोसे का गवाह है।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News