रघुराम राजन बोले- पटेल का इस्तीफा भारतीयों के लिए चिंता की बात

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 04:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पटेल का इस्‍तीफा देना गंभीर मामला है, सभी भारतीयों को इस चिंतित होना चाहिए। 
PunjabKesari

राजन ने कहा कि पटेल ने अपने इस निर्णय से सरकार को एक कड़ा संदेश दिया है। उन्‍होंने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि केंद्रीय बैंक की स्‍वायत्‍ता से समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी के जरिए इस्तीफा देना विरोध को दर्शाता है। 

PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले भी पूर्व आरबीआई गवर्नर ने केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सरकार अगर आरबीआई पर लचीला रुख अपनाने का दबाव डाल रही हो तो केंद्रीय बैंक के पास 'ना' कहने की आजादी है। राजन के अनुसार केंद्र सरकार के लिए आरबीआई कार की सीट बेल्ट की तरह है और सरकार इसकी ड्राइवर की तरह, वह चाहे तो सीट बेल्ट पहने, या नहीं। हालांकि, अगर आप सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं तो एक्सीडेंट हो सकता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News