BSF को मिली सफलता, जलालाबाद में 28 करोड़ की हैरोइन व 2 पाकिस्तानी सिम बरामद

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 11:16 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस फिरोजपुर रेंज मुखविंदर सिंह छीना की हिदायतों के अनुसार गत सप्ताह से समाज विरोधी तत्वों व समगलरों के विरूद्ध बहुत जोरदार स्पैशनल मुहिम शुरू की थी। 

उनकी हिदायतों पर एसएसपी फाजिल्का डा. केतन बलीराम पाटिल व एसपी डी फाजिल्का मुखत्यार सिंह की योग्य अध्यक्षता में डीएसपी हैडक्वाटर रछपाल सिंह, इंस: रछपाल सिंह इंचार्ज सीआईए फाजिल्का, सब इंस्पेक्टर गुरदयाल सिंह इंचार्ज एंटी नारकोटिक फाजिल्का व अन्य कर्मचारियों सहित रणबीर सिंह कमांडेंट बीएसएफ 118 बटालियन सहित अपने टीम व स्टाफ के साथ टीम को साथ लेकर जलालाबाद सैक्टर के ऐरिया में सर्च अभियान शुरू किया था जिसके तहत 5 किलो 650 ग्राम हैरोइन व 2 पाकिस्तान सिमों की बरामदगी हुई है। जिस पर मुकदमा नं 74 तारीख 10 दिसंबर 2018 अधीन धारा 21/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना अमीर खास में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज किया गया है। जिसकी तफतीश इंस रछपाल सिंह इंचार्ज सीआईए फाजिल्का कर रहे हैं परंतु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है तफतीश जारी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News