पंजाब सरकार कबड्डी खिलाडिय़ों के क्लेम केस में 6 सप्ताह में करे कार्रवाई: हाईकोर्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 11:21 PM (IST)

 

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 10 के लगभग याची कबड्डी खिलाडिय़ों के क्लेम पर विचार के लिए 6 सप्ताह का समय दिया है। फंड की कमी से प्राइज मनी न मिलने के चलते इन निराश खिलाडिय़ों ने हाईकोर्ट का रुख किया था। हाईकोर्ट ने सरकार को कहा है कि यदि खिलाडिय़ों की प्राइज मनी और अवार्ड लंबित पाए जाते हैं तो जल्द उचित कदम उठाए जाएं। इन निर्देशों के साथ ही याचिका का निपटारा कर दिया गया है। 

पंजाब में वर्ष 2010 से सर्कल कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा था जो किन्हीं कारणों से वर्ष 2015 में नहीं हुआ था। 2017 में पंजाब में कैप्टन सरकार के आने पर यह बंद हो गया। लवप्रीत सिंह व अन्य खिलाडिय़ों ने पंजाब सरकार व अन्यों को पार्टी बनाते हुए यह याचिका दायर की हुर्ह है। याची पक्ष के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि पंजाब स्टेट स्पोर्ट्स काऊंसिल के डायरैक्टर स्पोर्ट्स-कम-सैक्रे टरी ने माना था कि याची प्राइज मनी के हकदार हैं मगर फंड की कमी के चलते उन्हें वह नहीं मिल पाई। छठे वल्र्ड कप कबड्डी कम्पीटिशन में खिलाडिय़ों ने प्राइज मनी और अन्य प्रोत्साहन राशि न मिलने को लेकर आवाज उठाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News