संदिग्ध हालत में किन्नर को लगाई आग, पुलिस जांच में जुटी(Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 11:11 PM (IST)

भवानीगढ़(विकास, कांसल): शहर में किन्नर को बीती देर रात संदिग्ध हालातों में आग लगने का मामला सामने आया है। किन्नर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले को लेकर पुलिस ने कार्यवाही आरंभ कर दी है। वहीं किन्नर समाज के लोगों ने घटना की निंदा की है। जानकारी देते हनुमान बस्ती में रहती एक चमशदीद महिला ने बताया कि वह सिलाई करती है और रात को भी वह अपने घर में सिलाई का काम कर रही थी। 12 बजे के करीब मोहल्ले में शोर सुनकर वह अपने पति को साथ लेकर बाहर निकली तो उसने देखा कि मोहल्ले में रहते किन्नर भोली बुरी तरह से आग की लपटों में गिरी बचाओ-बचाओ की आवाजें लगाती दौड़ रही थी। चशमदीद महिला और उसकी पति ने बताया कि भोली के कपड़ों से तेल की बदबू आ रही थी जब तक वह आग पर काबू पाते तब तक भोली बुरी तरह से झुलस चुकी थी।
PunjabKesari
उधर, घटना को लेकर सीनियर किन्नर मीना ने अपने साथी के साथ घटी घटना पर गहरा दुख प्रकट करते कहा कि भोली अस्पताल में उपचाराधीन है व उसका शरीर 80 प्रतिशत आग से झुलस गया है। इलाके के किन्नरों ने पुलिस से घटना के जिम्मेवार व्यक्तियों को जल्द काबू करके सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। घटना संबंधित भवानीगढ़ थाना प्रमुख इंस्पैक्टर प्रितपाल सिंह ने कहा कि इस हादसे बार कुछ साफ नहीं हो सका है कि यह घटना कैसे हुई। पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज करने के लिए लुधियाना के लिए रवाना हो चुकी है व पीड़ित के बयानों के आधार पर ही बनती कार्यवाही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News