केन्द्रीय जेल में कैदी से तलाशी के दौरान मोबाइल फोन व सीम बरामद

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 07:50 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार,मनदीप): केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में बंद हवालाती व कैदी से जेल कर्मचारियों ने तलाशी के दौरान दो मोबाईल फोन एवं मोबाईल सीमें बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने जेल सुुपरिडैंट के बयान पर आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी फिरोजपुर में मामला दर्ज किया है। 

वर्णनीय है कि केन्द्रीय जेल में बंद हवालातियों व कैदियों से मोबाईल फोन एवं अन्य सामग्री बरामद होना जेल के सुरक्षा प्रबंधों पर सवालिया निशान लगाता है और सवाल यह उठता है कि आखिल जेल में बंद कैदियों व हवालातियों के पास उक्त सामान कहा से आता है। थाना सिटी फिरोजपुर के सहायक इंस्पैक्टर दलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में केन्द्रीय जेल फिरोजपुर के सुपरिडैंट ने बतााय कि जेल कर्मचारियों ने बीते दिन तलाशी के दौरान जेल में बंद हवालाती राज सिंह पुत्र बगु सिंह विासी राम सिंह भैणी से मोबाईल फोन सैमसंग व मोबईल सीम और कैदी जर्मल सिंह पुत्र बोहड़ सिंह निवासी नानक नगरी मक्खू रोड जीरा से 1 मोबाईल फोन सैमसंग और दो मोबाईल सीमें बरामद की है। जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। मामलें की जांच कर रहे दलीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News