मैच के बाद कोच शास्त्री ने दिया 'गंदा' बयान, भूल गए कि वह कैमरे के सामने हैं

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 02:17 PM (IST)

एडीलेडः आॅस्ट्रेलिया पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री खुशी-खुशी में एक गंदा बयान दे गए। शास्त्री भूल कि कि वह कैमरे के सामने लाइव हैं। उन्होंने सुनील गावस्‍कर के साथ लाइव शो के दाैरान ऐसे शब्‍द इस्‍तेमाल किए, जिन्‍हें लिखा नहीं जा सकता। वीडियो वायरल होने के बाद शास्त्री का सोशल मीडिया में खूब मजाक उड़ रहा है।
twitter

यह भी बोले

पहले टेस्ट मैच में 31 रन की यादगार जीत के बाद खिलाडिय़ों को अधिक विश्राम देने पर जोर देते हुए शास्त्री ने कहा, ‘नेट अभ्यास को गोली मारिए, लड़कों को विश्राम की जरूरत है।’ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में लगातार दो श्रृंखलाओं में हार के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत की और 70 दशकों में पहली बार श्रृंखला का पहला मैच जीता।
ravi shastri image

भारत के चार सदस्यीय आक्रमण तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी तथा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली पारी में 15 रन की बढ़त दिलायी और बाद में आस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका। शास्त्री ने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने 250 रन बनाए थे और गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया। ऐसा रातों रात नहीं हुआ। उन्होंने इस पर काम किया। गेंदबाजी इकाई के तौर पर जब आप इस तरह का अनुशासन दिखाते हो तो आपको सफलता मिलती है।’’

पुजारा की तारीफ की

कोच ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खिलाडिय़ों ने पहली पारी की गलतियों से सबक लिया होगा लेकिन उन्होंने मैन आफ द मैच चेतेश्वर पुजारा की दोनों पारियों में की गई शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की। शास्त्री ने कहा, ‘‘पहली पारी में कुछ गलत शाट खेले गये लेकिन वे इससे सबक लेंगे। पुजारा ने निश्चित तौर पर बेहतरीन पारी खेली। हमने उन्हें इन परिस्थितियों में उछाल से पार पाने के लिए थोड़ा सा सीधा खड़ा होने के लिये कहा था।’’
pujara image

देखें शास्त्री के गंदे बयान का वीडियो- 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News