16 लाख परीक्षार्थियों ने दी सीटेट परीक्षा

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई द्वारा रविवार को आयोजित की गई केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 11वें एडिशन की परीक्षा सम्पन्न हो गई। परीक्षा में देश भर से 16 लाख परीक्षार्थियों प्रतिभाग किया।

PunjabKesari

सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि देश के 92 शहरों में बनाए गए 2296 सेंटर्स पर पहली पाली में 12 लाख 56 हजार 98 परीक्षार्थियों ने और दूसरी पाली में 10 लाख 66 हजार 728 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 7.12 लाख से ऊपर पुरुष और 9.78 लाख से ऊपर महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

 

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि हिंदी और अंग्रेजी की व्याकरण में खासी परेशानी हुई। इसमें पूरे अंक मिलने की संभावना रहती है लेकिन व्याकरण के कम प्रश्न होने से निराशा हुई। अब दूसरी पाली की परीक्षा से उम्मीद है। छात्रा गीता ने बताया कि अंग्रेजी के पेपर को देख उस समय चिंता हुई जब ग्रामर के प्रश्न ही नहीं दिखाई दिए। छात्र वीर प्रताप ने कहा कि हिंदी के पेपर में भी व्याकरण के प्रश्न न होने से निराशा हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त फोर्स तैनात रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News