हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, अगले 2 दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना (Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 05:20 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल में मौसम में बदलाव के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12 दिंसबर तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। राजधानी शिमला में लोग आग का सहारा लेकर ठंड से बच रहे हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 और 11 दिसंबर को ऊंचाई वाले जिलों शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। शिमला में भी ठंड के प्रकोप से लोग जगह-जगह पर आग का सहारा ले रहे हैं।

मौसम विभाग के निदेशक ने शिमला के कुफरी, नारकंडा और खड़ा पत्थर, में बारिश और हल्की बर्फबारी की उम्मीद जताई है। वहीं 12 दिसंबर के बाद प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम में बदलाव के चलते मौसम विभाग के अनुसार तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है। 24 घंटों में शिमला का न्यूनतम तापमान 5.2, सुंदरनगर का 1.2, मनाली -1.2, सोलन 1.6, धर्मशाला 6.6, ऊना 5.6, मंडी 5.2, बिलासपुर 3.4, चम्बा 3.1, हमीरपुर 3.6 व कुफरी में 3.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News