EVM की सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में, अब कांग्रेस ने EC से पूछा ये सवाल

12/10/2018 5:14:39 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार (11 दिसंबर) को होनी है, लेकिन ईवीएम की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर और कुछ अन्य इलाकों में स्ट्रॉन्ग रूम के क्षेत्र में वाईफाई चलने का है। दरअसल निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा कारणों से स्ट्रॉन्ग रूम और आसपास वाईफाई और इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

 

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा ने चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करते हुए ट्वीट किया, 'इंदौर और कुछ अन्य जगहों पर जहां ईवीएम रखे गए हैं, वहां वाईफाई चल रहा है। इससे मतगणना की निष्पक्षता पर गंभीर संदेह खड़ा होता है। आखिर इस घड़ी में इसकी क्या जरूरत है। इससे आसानी से ईवीएम चिप तक पहुंचा जा सकता है। बेहद गंभीर मामला'। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी विवेक तनखा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या चुनाव आयोग स्पष्ट करेगा? राज्य चुनाव आयोग ने वादा किया था कि स्ट्रॉन्ग रूम जहा ईवीएम रखे गए हैं और जहां गिनती होनी है उस जगह वाईफाई नहीं होगा'।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News