स्टिंग मामले पर हृदयेश के बयान से चढ़ा सियासी पारा, CM ने पलटवार कर कही सबूत पेश करने की बात

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 04:50 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विपक्ष के द्वारा स्टिंग मामले पर दिए गए बयान से सियासी पारा चढ़ गया है। विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के रिश्तेदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने के सबूत होने की बात कही है। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री ने इंदिरा हृदयेश पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि इंदिरा हृदयेश 70 के दशक से राजनीति में सक्रिय हैं। उन्हें फिजूल की बयानबाजी शोभा नहीं देती लेकिन वह निकाय चुनाव में अपने बेटे की हार से बौखला गई है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो वह परेड ग्राउंड में बड़ी स्क्रीन पर साबित कर दें।

बता दें कि हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने लोकायुक्त के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा था। इसके साथ ही इंदिरा हृदयेश ने सदन में कहा कि सरकार के द्वारा स्टिंग मामले में जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करवाया गया था, उस गिरफ्तारी के पीछे कई राज छिपे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने इस स्टिंग में सीएम के कई रिश्तेदारों का भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static