काशी में मंदिर ‘तोड़े जाने’ के मुद्दे पर निजी विधेयक लाएंगे संजय सिंह

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 04:16 PM (IST)

वाराणसी\नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि वाराणसी में काशी कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों को कथित तौर पर ढहाए जाने के मुद्दे पर वह संसद के शीतकालीन सत्र में निजी विधेयक लाएंगे। सर्वदलीय बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वाराणसी में काशी कॉरिडोर के नाम पर पुराने मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और वह इस विषय पर इसी सत्र में निजी विधेयक लाएंगे।

आप नेता के मुताबिक, उन्होंने बैठक में तेलंगाना में लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर हटाए जाने का विषय भी उठाया जिस पर कई विपक्षी दलों ने उनका समर्थन किया। सिंह का कहना है कि उन्होंने ईवीएम में कथित गड़बडी का मुद्दा भी उठाया और इस पर भी कई विपक्षी नेताओं ने उनका समर्थन किया। संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से आरंभ हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static