जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार सबसे प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार से सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 04:06 PM (IST)

फरीदाबाद(सूरजमल): जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को 8वें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार 2018 एवं भारतीय मानवाधिकार सम्मान 2018 के अंतर्गत देश के सबसे प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आल इंडिया काउंसिल आफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस द्वारा शिक्षा के माध्यम से शांति, सद्भाव, संरक्षण और मानव अधिकारों के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित यह पुरस्कार को उन्हें इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में दिया गया। 

यह सम्मान प्रो. दिनेश कुमार को कुलपति के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिया गया है जोकि ऐसे व्यक्तियों, विश्व शांति प्रेरकों, प्रतिष्ठित व्यवसासियों, संस्थाओं एवं संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य किया हो। उन्हें पुरस्कार स्वरूप उत्कृष्टता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static