नर्सरी के छात्र की मौत मामले में अभी तक नहीं हुई कार्रवाई, गुस्साए लोगों ने DM को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 03:48 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में कुछ दिनों पहले निजी विद्यालय में नर्सरी में पड़ने वाले बच्चे की स्कूली बस से कुचलकर मौत हो गई थी। इस मामले पर आज तक भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार, इस मामले में स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। वहीं इस मामले में इतना समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा भी नहीं दिया गया है। इससे नाराज नगरपालिका के सभासदों ने सोमवार को जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देने और स्कूल के खिलाफ जांच करवाने की मांग की है।

बता दें कि शुक्रवार को स्कूल बस की चपेट में आने से दारेन की मौत हो गई। इसी बीच बड़ा भाई अपने छोटे भाई को बचाने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन लापरवाह चालक ने उसकी एक ना सुनी और उसे पिछले टायर के नीचे रौंद डाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static