DU नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापनों की समय-सीमा समाप्त

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली: डीयू के विभागों और कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति के लिए जो विज्ञापन निकाले गए थे, उन पदों को समय पर नहीं भरने के कारण विज्ञापित पदों की समय-सीमा समाप्त हो गई है। इस मुद्दे पर डीयू एसी सदस्य ने डीयू वाइस चांसलर को पत्र लिख इन पदों को भरने के लिए फिर से पुन: विज्ञापन नहीं निकालने पड़े, इसके लिए डीयू प्रशासन की ओर से कॉलेजों को सर्कुलर जारी कर निर्देश देने की मांग की है।

 

मांग है कि कॉलेजों को सर्कुलर जारी कर निर्देशित किया जाए कि पदों का कोरिजेंडम दिया जाए और भरने के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू की जाए। दिसम्बर में विज्ञापनों की समय सीमा समाप्त हो जाएगी, सारे विज्ञापन पद माने जाएंगे और उम्मीदवारों को फिर से आवेदन करना पड़ेगा, इसलिए जल्द कोरिजेंडम दिया जाना चाहिए। प्रो. सुमन का कहना है कि पिछले एक दशक से अपॉइंटमेंट और प्रमोशन ना होने के कारण शिक्षकों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। उनका कहना है कि शिक्षकों के लिए नई यूजीसी गाइडलाइंस  और रेगुलेशन 2018 आया हुआ है। उसके सुधार के लिए कमेटी बनी थी, कमेटी ने अपनी सिफारिशें लागू करने के लिए 28 नवम्बर को रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कर सौंप दी है, जिसे 12 दिसम्बर को विद्वत परिषद में रखा जाना था लेकिन विद्वत परिषद की मीटिंग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News