Kundli Tv- क्या आप जानते हैं 75 बत्ती वाला दीपक जलाने से क्या होता है ?

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 02:46 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
हिन्दू धर्म में किसी भी पूजा-पाठ का अंत दीपदान और आरती के बाद होता है। वैसे तो यह कभी भी किया जा सकता है लेकिन विशेष तिथि और नक्षत्र पर करना अधिक फलदायी होता है। तभी तो अपने देखा होगा खास अवसरों पर धार्मिक स्थलों, पवित्र सरोवरों और जलाशयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। इसके अतिरिक्त एक माह में आने वाले दो पक्षों शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में से शुक्ल पक्ष के दौरान किया गया दीपदान अधिक उत्तम होता है। शास्त्र कहते हैं दीप दान के माध्यम से अपनी इच्छाएं देवी-देवताओं तक पहुंचाई जाती हैं। हर कष्ट का अंत करता है दीपदान आईए जानें कैसे-
PunjabKesari
एक बत्ती का दीपक सामान्य लाभ के लिए लगाया जाता है। दो बत्ती का दीपक परिवार और रिश्तेदारों में प्यार और शांति लाता है। तीन बत्ती का दीपक संतान का साथ देता है। चार बत्ती का दीपक सुख-समृद्धि और वैभवशाली भोजन लाता है। पांच बत्ती का दीपक अखंड ऐश्वर्य या धन की बारिश करता है। छ: बत्ती का दीपक अखंड ज्ञान और वैराग्य का आशीर्वाद देता है।
PunjabKesari
शत्रुओं को मात देने के लिए 75 बत्ती वाले तेल के दीपक का दान करना चाहिए।

शत्रुओं का नाश करने के लिए पीली बत्तियों का प्रयोग करें।
PunjabKesari
हर तरह के सुख का भोग करने के लिए दीपक को पूर्वमुखी रखकर जलाना चाहिए।
जाना चाहते हैं विदेश अपनाएं ये टोटका(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News