कैंसर के इलाज के बाद ली चोंग चिकित्सकों की सलाह से शुरू करेंगे अभ्यास

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 02:36 PM (IST)

कुआलालंपुर: मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई नाक के कैंसर का इलाज करने वाले ताइवान के चिकित्सकों से सलाह लेने के बाद ही अभ्यास शुरू करेंगे। सोमवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक वह अगले महीने तक कोर्ट में वापसी नहीं करेंगे। इससे पहले मलेशिया के बैडमिंटन प्रमुख ने कहा था कि ली अभ्यास के लिए जल्द ही वापसी करने वाले है लेकिन 36 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने अभी विशेषज्ञों से राय नहीं ली है।
sports news, Badminton news in hindi, Malaysian legendary, badminton players, Li Chong, recover cancer
ओलंपिक में तीन बार के रजत पदक विजेता इस खिलाड़ी को शुरूआती चरण में ही नाक के कैंसर का पता चल गया था जिसका इलाज ताइवान में प्रोटोन थेरेपी और कीमोथेरेपी से हो रहा है। ली ने कहा, ‘मैं इस महीने के आखिर में ताइवान जाकर चिकित्सकों की सलाह लेने के बाद फैसला करूंगा कि क्या करना है। मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं। उन्होंने मुझे जल्दबाजी करने से मना किया है क्योंकि यह चोट नहीं है। इससे उबरने में समय लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य ऑल इंग्लैंड से वापसी करने का है। लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्चस्त नहीं हूं कि ऐसा कर पाऊंगा या नहीं।’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News