येलो वेस्ट हिंसा पर ट्रंप के ट्वीट से भड़का फ्रांस, कहा- हमारे घरेलू मामले में न दें दखल

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 02:17 PM (IST)

पैरिसः अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा फ्रांस के येलो वेस्ट आंदोलन को लेकर ट्वीटर पर की गई टिप्पणी के बाद फ्रांस सरकार ने नराजगी जताई है।रविवार को फ्रास सरकार ने ट्रंप को उनके देश की राजनीति में दखल न देने का अनुरोध किया।
PunjabKesari
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ्रांस में चल रहे प्रदर्शनों पर टिप्पणी की थी और पैरिस जलवायु समझौते पर निशाना साधा था जिसके बाद फ्रांस की ओर से यह टिप्पणी सामने आई है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन येव्स ली ड्राएन ने एलसीआई टेलीविजन से कहा, ‘हम अमेरिका की घरेलू राजनीति में दखल नहीं देते और ऐसा ही अपने देश के लिए चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ट्रंप से यह कहता हूं और फ्रांसीसी राष्ट्रपति भी यही कहते हैं : हमारे देश में दखल न दीजिए।’
PunjabKesari
ट्रंप ने फ्रांस में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए शनिवार को दो ट्वीट किए थे। उन्होंने कहा, ‘पैरिस में बहुत ही दुखद दिन और रात। शायद यह बेतुके और अत्यधिक खर्चीले पैरिस समझौते को खत्म करने और कम करों के रूप में लोगों की जेब में वापस पैसों को डालने का समय है।’ इससे पहले ट्रंप ने कहा, ‘पैरिस समझौता पैरिस के लिए सही काम नहीं कर रहा है। पूरे फ्रांस में प्रदर्शन और दंगे हो रहे हैं।’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News