बी क्लास डिजाइनरों में सरकार के नादिरशाही फैसले से भारी रोष

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 01:40 PM (IST)

दसूहा (झावर): पंजाब सरकार के नादिरशाही फैसले अनुसार नगर कौंसिलों व नगर निगमों अधीन इमारतों के नक्शे अब डिग्री होल्डर ही बना सकेंगे। सरकार के इस फैसले से बी क्लास बिल्डिंग डिजाइनरों में भारी रोष पाया जा रहा है। इस संबंधी बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिएशन के कन्वीनर परमजीत नागपाल, कुलदीप शर्मा, हरिंद्र सिंह संधू, एस.के. शर्मा, मनजीत सिंह समूह सदस्यों ने बताया कि इस फैसले से वे बेरोजगार हो जाएंगे जबकि उन्होंने डिप्लोमा व आई.टी.आई. भी की है। सरकार उनको नौकरी तो नहीं दे सकी अब इस धंधे से भी दूर कर रही है।

आज शहीद भगत सिंह मार्कीट में इन बी क्लास डिजाइनरों ने बताया कि उन्होंने नगर कौंसिल व नगर निगमों से इस संबंधी लाइसैंस प्राप्त किए हैं, फिर भी सरकार उनके साथ धक्का कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस फैसले को वापस न लिया तो वे संघर्ष करने को मजबूर होंगे। पंजाब सरकार के इस फैसले पर भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान कामरेड विजय शर्मा, बसपा के जिला शिकायत कमेटी के सदस्य दलविंद्र सिंह बोदल ने कहा कि पंजाब में लगभग 5 हजार बी क्लास बिल्डिंग डिजाइनर है जो भुखमरी का शिकार हो जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News