नियमों की ''पुस्तिका'' से कुलसचिव ने लगाई सचिव के ''खेल'' पर ब्रेक

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 12:35 PM (IST)

सिरसा(अरुण भारद्वाज): चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स काऊंसिल में चल रहे खेल के कारण वास्तविक खिलाडिय़ों को बड़े पापड़ बेलने पड़े हैं। चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में सोमवार से शुरू होने वाले इंटर जूडो चैंपियनशिप में सिरसा से लड़कियों की टीम को रवाना करना था मगर देविवि के खेल में इन खिलाडिय़ों का खेल उलझ गया। ऐसे में कुलसचिव प्रो. राजकुमार के प्रयासों का ही परिणाम है कि सिरसा से लड़कियों की टीम चंडीगढ़ के लिए रविवार को रवाना हो सकी। खास बात यह है कि इन खिलाडिय़ों में 2 लड़कियों ने जहां विदेशी धरती पर प्रदेश व जिले का नाम दर्ज करवाया हुआ है तो वहीं एक ने कॉमनवैल्थ में एक गोल्ड भी जीता हुआ है। अब भी इनसे मैडल की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static