NIT शिफ्टिंग मामलाः दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा नैनीताल HC

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 11:38 AM (IST)

 

श्रीनगरः उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) मामले की सुनवाई सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट के द्वारा की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, एनआईटी मामले में कोर्ट के न्यायाधीश रमेश रंगनाथन के द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई की जाएगी। वहीं सुमाड़ी निवासी समाजसेवी मोहन काला के द्वारा नवंबर महीने में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उनका कहना था कि साल 2012 में एनआईटी के द्वारा गठित कमेटी के द्वारा गलत रिपोर्ट दी गई थी।

बता दें कि एनआईटी के छात्र-छात्राओं के द्वारा पिछले लंबे समय से स्थायी कैंपस निर्माण के लिए मांग की जा रही थी। इसके लिए 300 एकड़ जमीन तकनीकी शिक्षा समिति को ट्रांसफर की गई थी लेकिन साल 2012 में 3 सदस्यीय कमेटी ने इस भूमि को अनुपयुक्त बता दिया। उस समय से भूमि के चयन का मामला लंबित है और इसी कारण से आज तक एनआईटी का निर्माण नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static