उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए बन रही नई स्पोर्ट्स पॉलिसी

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 11:03 AM (IST)

गुड़गांवः उच्च शिक्षा के स्तर पर स्पोर्ट्स पॉलिसी न होने से खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है। इसके मद्देनजर हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाने जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग कॉलेजों से 11 सदस्यों की टीम तैयार की गई है। इसमें द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की हेड ऑफ स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट सुनील डबास, भुना गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसीपल रणधीर सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से प्रफेसर उषा लोहान, अर्जुन अवॉर्डी और भीम अवॉर्डी दलेल सिंह चौहान, डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स कुलदीप सिंह व भिवानी गवर्नमेंट कॉलेज के प्रफेसर मितेश शामिल हैं। पॉलिसी के लिए पहली दो दिवसीय बैठक पंचकूला में 19 दिसंबर को होगी। इसकी अध्यक्षता पंजाब यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड फिजिकल
एजुकेशन के चेयरपर्सन एसएन शर्मा करेंगे। मौजूदा स्पोर्ट्स पॉलिसी प्रदेश के स्कूल और कॉलेज दोनों के छात्रों के लिए है। यह अंडर-19 तक के लिए कारगर है, मगर हायर एजुकेशन के खिलाड़ियों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है।

इन बिंदुओं पर दिया जाएगा ध्यान
खिलाड़ियों की डाइट पर होगा विशेष ध्यान
ट्रेनिंग सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी
फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट का स्टाफ बढ़ाया जाएगा
ग्राऊंड की स्थिति में सुधार किया जाएगा
खिलाड़ियों का बीमा होगा, बढ़ेगी इनामी राशि
कॉलेज ऐडमिशन में खिलाड़ियों के लिए रिजर्व सीट होगी

उच्च शिक्षा के स्तर पर स्पोर्ट्स पॉलिसी की जरूरत को ध्यान में रखकर कमिटी की पहली बैठक होने जा
रही है। इसके बनने के बाद खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। - सुनील डबास, स्पोर्ट्स हेड ऑफ डिपार्टमेंट, द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News