सर्वोदय विद्यालय में बनी पहली टेनिस एकेडमी

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 10:21 AM (IST)

 नई दिल्ली: पंजाबी बाग स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय- 2 में दिल्ली की पहली टेनिस एकेडमी की शुरुआत की गई। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को एकेडमी के अंदर पांच टेनिस कोट्र्स का उद्घाटन किया।

यहां दिल्ली के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को एक साथ निशुल्क टेनिस खेलना सिखाया जाएगा। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी पुनीत रावत द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह दिल्ली सरकार का बच्चों की खेल प्रतिभा बढ़ाने की दिशा में शुरुआती तौर पर किया जा रहा एक प्रयोग है।

 दिल्ली के सरकारी स्कूल होंगे हाईटेक, शिक्षा निदेशालय ने टैबलेट खरीदने का दिया निर्देश

यदि यह सफल रहा तो अन्य हिस्सों में भी इस तरह की स्पोट्र्स एकेडमी विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयोग सफल होता दिखाई दे रहा है। क्योंकि यह टेनिस एकेडमी खुलते ही ट्रेनिंग लेने के लिए 170 से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जिसमें से 120 बच्चे एक स्कूल के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News