हॉकी विश्व कप: हॉलैंड ने पाकिस्तान को 5-1 से हराया

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 09:11 AM (IST)

भुवनेश्वर: विश्व की चौथे नंबर की टीम हॉलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल डी मुकाबले में रविवार को कलिंगा स्टेडियम में 5-1 से धो डाला। हॉलैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही और वह छह अंकों के साथ पूल में जर्मनी के बाद दूसरे स्थान पर रहा। पाकिस्तान इस हार के बावजूद तीसरे स्थान पर रहा। हॉलैंड और पाकिस्तान अब क्रॉस ओवर मैच खेलेंगे जिसमें जीतने पर उन्हें क्वार्टरफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। मलेशिया की टीम पूल में चौथे स्थान पर रहकर होड़ से बाहर हो गई। तीन बार चैंपियन रह चुका हॉलैंड अब क्रॉस ओवर मैच में 11 दिसम्बर को कनाडा से भिड़ेगा और जीतने वाली टीम का मुकाबला 13 दिसम्बर को मेजबान भारत से क्वार्टरफाइनल में होगा।
sports news, Hockey news in hindi, hockey world cup 2018, Holland, defeated, Pakistan
पाकिस्तान क्रॉस ओवर मैच में 11 दिसम्बर को ओलंपिक रजत विजेता और विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम से भिड़ेगा और जीतने वाली टीम 13 दिसम्बर को जर्मनी से क्वार्टरफाइनल में भिड़ेगी। ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना और विश्व की नंबर एक टीम तथा गत दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं। 10 दिसम्बर को होने वाले दो क्रॉस ओवर मैचों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड तथा फ्रांस और चीन का मुकाबला होना है। हॉलैंड की पाकिस्तान पर जीत में थिएरे ब्रकमैन ने सातवें, वेलेनटिन वरगा ने 27 वें, बॉब डी वोग ने 37 वें, जोरिट क्रून ने 47 वें और मिंक वीरडेन वान डेर ने 59 वें मिनट में गोल किए जबकि पाकिस्तान का एकमात्र गोल उम्र भट्टा ने नौंवें मिनट में किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News