बिहार से गांजे की सप्लाई करने आया तस्कर काबू, लोकल सप्लायर भी पकड़ा

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 08:13 AM (IST)

जालंधर(वरुण): चौकी बस स्टैंड की पुलिस ने बिहार से गांजे की सप्लाई देने आए तस्कर को लोकल सप्लायर समेत गिरफ्तार किया है। दोनों से अढ़ाई किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है। 

थाना-6 के प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर सेवा सिंह ने अपनी टीम समेत जी.एस.टी. भवन के पास गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने 2 युवकों को रोका और उनके हाथ में पकड़े बैग की तलाशी लेने पर कुल अढ़ाई किलो गांजा बरामद किया। 

आरोपियों की पहचान पवन कुमार मिश्रा पुत्र मुक्तिनाथ मिश्रा निवासी बिहार व मिंटू कुमार यादव पुत्र बरिची यादव निवासी कटिहार (हाल निवासी अरमान नगर दकोहा) के रूप में हुई है। इंस्पैक्टर बराड़ ने बताया कि पवन से डेढ़ किलो और मिंटू से 1 किलो गांजा बरामद हुआ है। दोनों से पूछताछ की जा रही है कि वे कब से जालंधर में गांजे की सप्लाई और बेचने का काम कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News