रेवाड़ी में हॉफ मैराथन में चार हजार लोगों ने लगाई दौड़

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 10:27 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): माईल्स टू एजुकेट संस्था के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से रेवाड़ी में हॉफ मैराथन का आगाज आज सुबह राहगीरी कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसका शुभारंभ जिला उपायुक्त अशोक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में युवक-युवतियों सहित सभी उम्र के शहर के लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर खूब मस्ती की। वहीं इस हाफ मैराथन में करीब 4 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे। इस मैराथन में पहली बार लंबी रेस के विजेताओं को ईनाम दिए गए तथा कार्यक्रम में पहुंचे लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। भारी ठंड और घने कोहरे के बीच लोगों ने दौड़ लगाई।

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजन दिनचर्या में सुधार के लिए बेहद जरूरी होते हैं। लोगों को चाहिए कि वे टेंशन फ्री रहकर जीवन मे कुछ खास करते रहे। वहीं उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि गन्दगी ना फैलाएं तथा पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static