शॉर्ट सर्किट ने राख के ढेर में बदला मकान, कड़कती ठंड में बेघर हुए 2 परिवार

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 09:33 PM (IST)

चौपाल: उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरांह में विजिट महाराज मंदिर के आंचल में बसे गांव में कड़कती ठंड में 2 परिवारों को खुले आसमान तले जीवन बसर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। रविवार सुबह करीब डेढ़ बजे अचानक लगी आग ने दलीप सिंह व सुरेंद्र कुमार पुत्र दौलत राम की उम्र भर की जमा पूंजी व 4 कमरों को राख कर दिया। रविवार रात लगभग डेढ़ बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण उनके घर में आग लग गई, जिससे दलीप व सुरेंद्र सिंह के 4 कमरे तथा उम्र भर की जमा पूंजी आग की भेंट चढ़ गई। इस घटना में किसी तरह का जानी नुक्सान तो नहीं हुआ, लेकिन शरीर पर पहने गए कपड़ों के सिवा वे कुछ भी नहीं बचा पाए।

दलीप सिंह को सता रही ये चिंता

पीड़ित दलीप सिंह ने कहा कि उन्हें चिंता सता रही है कि सरैन की कड़कती ठंड में खुले आसमान तले बिना घर के कैसे जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाएंगे। प्रभावित परिवारों ने समय रहते सरकार से उचित सहयोग की गुहार लगाई है। प्रभावित व्यक्ति ने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें 5 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं, जिसमें गुजारा करना मुश्किल है, डी.एस.पी. चौपाल संतोष शर्मा ने आग से मकान जलने कि पुष्टि की है तथा कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News