14 भारतीयों को विदेश भेजने वाले एजैंट गिरफ्तार, कल होंगे अदालत में पेश

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 08:15 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): 14 भारतीयों ´को टूरिस्ट वीजा के आधार पर विदेश भेजने वाले एजैंटों पर सुंदरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनों एजैंटों को गिरफ्तार कर लिया है और सोमवार को तीनों को सुंदरनगर न्यायलाय में पेश किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने इन एजैंटों के खिलाफ 420 की धारा के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

सुंदरनगर डीनक के रहने वाले 3 एजैंटों ने 14 भारतीयों को टूरिस्ट वीजा के आधार पर काम के लिए सऊदी अरब भेजा था और 3 महीने के वीजा खत्म होने के बाद आगे का वीजा कंपनी मालिक द्वारा बनाने की बात कही थी और एक-एक युवक से 90-90 हजार की राशि ली थी लेकिन कंपनी मालिक द्वारा आगे का वीजा न बनाने पर सऊदी की पुलिस ने 13 हिमाचली व एक पंजाब के युवक को गिरफ्तार किया था।

थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में तीनों एजैंटों को गिरफ्तार किया गया है और सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा और मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News