छतों पर सौर ऊर्जा पैनल की कुल क्षमता हुई  3,399 मेगावॉट

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में गत 30 सितंबर समाप्त एक साल की अवधि में छतों पर कुल 1,538 मेगावॉट विद्युत क्षमता के सौर पैनल लगाए गए जो एक रिकार्ड है।  इसके साथ ही इस श्रेणी में कुल बिली उत्पादन क्षमता बढ़कर 3,399 मेगावॉट हो गई। परामर्श कंपनी ‘ब्रिज टू इंडिया’ की एक रपट के मुताबिक, सितंबर 2018 के आखिर में पिछले 12 महीनों में छतों पर 1,538 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता की सौर ऊर्जा प्रणालियां लगायी गयीं।

यह सालाना आधार पर 75 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। 30 सितंबर, 2018 को कुल छत पर सौर ऊर्जा पाल की स्थापित क्षमता 3,399 मेगावॉट हो गयी।’’  रिर्पोट में कहा गया है कि वृद्धि की गति यही रही तो मार्च, 2022 तक इस श्रेणी में देश की क्षमता 15300 मेगावाट तक पहुंच जाएगी।यह सरकार के 40,000 मेगावाट के लक्ष्य का करीब 38 प्रतिशत है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News