होमवर्क पूरा न करने पर टीचर ने की छात्र की निर्मम पिटाई

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 02:55 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): उपमंडल के तहत एक निजी स्कूल के टीचर द्वारा छात्र के साथ कथित मारपीट करने का मामला पुलिस थाना अम्ब पहुंचा है। पुलिस को दी गई शिकायत में रविकांत निवासी बड़ूही ने शिकायत की है कि उनका बेटा क्षेत्र के एक स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है। उन्होंने आरोप लगाया है कि होमवर्क पूरा न करने पर टीचर ने बच्चे की निर्ममता से पिटाई की है। मारपीट के निशान एक दिन के बाद भी उसके शरीर पर पड़े हुए हैं। बच्चा घबराया हुआ है और स्कूल जाने से मना कर रहा है। पुलिस थाना अम्ब में शिकायत देने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए बच्चे के अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने चाइल्ड लाइन ऊना में भी इस घटना बारे शिकायत की है, जिसमें चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे स्कूल पहुंच कर मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल करेंगे।

इस मामले में उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उधर शिकायत मिलने पर पुलिस ने टीचर को पुलिस थाना अम्ब तलब किया। पुलिस थाना अम्ब में पहुंचे टीचर ने बच्चे के अभिभावकों के समक्ष कथित रूप से अपनी गलती मानते हुए कहा कि भविष्य में इस घटना के संबंध में बच्चे के साथ कोई रंजिश नहीं रखेगा। डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News