उपभोक्ता के बैंक खाते से 30 हजार निकाले

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 02:28 PM (IST)

गन्नौर: गन्नौर क्षेत्र के रहने वाले लोगों के बैंक खातों से नकदी निकालने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब गांव राजलू गढ़ी निवासी युवक के खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत राजलूगढ़ी चौकी पुलिस को दी है। गन्नौर में अब तक 13 लोगों के खाते से पैसे निकालने के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 50 से अधिक की तरफ से शिकायत बैंक को दी गई है।

गांव राजलूगढ़ी निवासी अशोक राठी ने बताया कि उसका गांव में स्थित कैनरा बैंक में खाता है। शनिवार सुबह उसके फोन पर मैसेज आया कि उसके खाते से 10 हजार रुपए निकाले गए हैं। उसके बाद दो बार फिर से 10-10 हजार रुपए निकाले जाने के मैसेज आए। उसने जब बैंक के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि दिल्ली के नजफगढ़ के पास स्थित ए.टी.एम. से पैसे निकाले गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static