फाइनैंस कैशियर ने 16 उपभोक्ताओं के हड़पे 13.12 लाख रुपए, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 02:02 PM (IST)

कैथल(सुखविंद्र): मुथूट फाइनैंस पूंडरी के कैशियर द्वारा 16 उपभोक्ताओं के साथ 13.12 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में जब फाइनैंस कम्पनी के मैनेजर ने आरोपी कैशियर से पूछताछ की तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया। उक्त पूरे घटनाक्रम की शिकायत मैनेजर जितेंद्र पाल सिंह निवासी गांव मुंदड़ी (मैनेजर मुथूट फाइनैंस पूंडरी) ने पूंडरी पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मैनेजर ने शिकायत में बताया कि कम्पनी द्वारा गुरप्रीत सिंह को कैशियर के पद पर रखा हुआ था। गुरप्रीत सिंह ने उपभोक्ताओं से ली गई राशि फाइनैंस कम्पनी में जमा न करवाकर स्वयं हड़प ली और अपने पास से कच्ची रसीद, कम्पनी के स्टाम्प के साथ उपभोक्ताओं को दी थी। उसी दौरान आरोपी ने उपभोक्ताओं को फोन करके उनके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओ.टी.पी. के लॉन अकाऊंट को बढ़ा लिया और उसकी राशि भी अपने पास रख ली। इस प्रकार आरोपी कैशियर ने 16 उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की है। सब-इंस्पैक्टर दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी एवं गबन की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static